Sunday 5 April 2015

सी-फ़ूड एवं बदलती जीवन शैली भी ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का कारण


सी-फ़ूड एवं बदलती जीवन शैली भी 
ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का कारण बन सकता है

हाल ही में हुई कुछ शोधों के आधार पर  वैज्ञानिक यह बात मानने लगे हैं कि सी-फूड खाना सेहत के लिए इस कद्र तक खतरनाक हो सकता है कि सी-फूड के जरिए शरीर में पहुंचने वाले पारे की वजह से ऑटोइम्यून डिसऑर्डर पैदा हो सकता है। मां बनने की उम्र वाली महिलाओं के लिए यह खासतौर पर खतरनाक हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ स्कूल्स के प्रोफेसर और प्रमुख शोधकर्ता एमिली सोमर्स ने कहा, 'अभी हम इस बारे में पूरी तरह से नहीं समझ सके हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में शरीर में ऑटोइम्यून डिसऑर्डर पैदा होता है।' महिलाओं की मौत के दस प्रमुख कारणों में ऑटोइम्यून डिसऑर्डर एक कारण है। ऑटोइम्यून डिसऑर्डर एक ऐसा रोग है जो शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को उलटी दिशा में मोड़ देता है और बाहरी हानिकारक कीटाणुओं (बैक्टीरिया/वायरस) को समाप्त करने के बजाय शरीर के अंदर की स्वस्थ कोशिकाओं को नष्ट करने लगता है। इसी प्रकार यह भी देखने में आ रहा है कि बदलता लाइफ स्टाइल, फ़ास्ट फ़ूड, तनाव और अस्तव्यस्त दिनचर्या के कारण ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से संबंधित थायरॉयड रोगों के मामलों में भी बहुत वृद्धि हुई है. योग, प्राणायाम एंव शाकाहारी जीवनशैली अपनाकर इन खतरों को टाला जा सकता है. 

No comments:

Post a Comment